मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa Crime News: 78 पत्थरों के नीचे दबा मिला युवक का शव, मामले की तलाश में जुटी पुलिस - कई पत्थरों के नीचे दबा मिला रीवा युवक का शव

रीवा से एक घटना सामने आई है, जहां पुलिस को एक शव पत्थरों के बीच दबा मिला है. पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम को मौके पर बुलाकर जांच में जुट गई. युवक सुबह से घर से लापता था, जिसके बाद परिजनों की सूचना पर साइबर की टीम ने युवक के लास्ट लोकेशन से उसकी तलाश की, जहां उसका शव मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. rewa youth body buried under many stones, rewa crime news

rewa youth dead body found
रीवा युवक का शव मिला

By

Published : Sep 25, 2022, 9:35 PM IST

रीवा।जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर स्थित छुहिया पहाड़ पर एक युवक की 78 पत्थर के टुकड़ों के नीचे शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस की टीम ने सीन ऑफ क्राइम यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने पत्थरों के नीचे दबे शव को बाहर निकाला और साक्ष्य एकत्रित कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. (rewa youth body buried under many stones)

पत्थर के नीचे दबा मिला शव: घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक को किसी ने पत्थर से कुचल कर पहले बेरहमी से उसकी हत्या की हो और बाद में उसके शव को पत्थरों के नीचे छिपाया गया हो. एफएसएल टीम जांच करते हुए सभी साक्ष्य एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है. मृतक की पहचान रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोही के रूप में हुई है. 27 वर्षीय विवेक तिवारी शनिवार की सुबह घर से निकला था, शाम तक वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने फोन किया. लेकिन युवक का फोन बंद था. परिजनों को किसी अनहोनी के आशंका हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर पुलिस से की. पुलिस की टीम ने साइबर सेल की मद्द ली और युवक की तलाश की. (rewa youth dead body found)

Singrauli Crime News: रात में रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए युवक का मिला शव, गले पर चोट के निशान

मामले की जांच में जुटी पुलिस:साइबर और पुलिस की टीम युवक को ढूंढते हुए उसके लास्ट लोकेशन पर गोविंदगढ़ स्थित छुहिया पहाड़ पहुंची. टीम ने देखा की आसपास वाहनों के आने जाने के निशान थे. कुछ दूरी पर जाकर देखा तो डिस्पोजल ग्लास और शराब पार्टी में उपयोग की गई अन्य समाग्री भी पड़ी मिली. आसपास सर्चिंग करने पर पुलिस को खून से सना एक पत्थर दिखाई दिया, थोड़ा आगे जाने पर पुलिस को पत्थर के नीचे दबा युवक का शव मिला. पुलिस को शक हुआ की मृतक लोही गांव का निवासी विवेक तिवारी है, जो सुबह से अपने घर नहीं पहुंचा. पुलिस की टीम ने मौके पर परिजनों को बुलाकर शव की सिनाख्त कराई तो वह विविक तिवारी का शव ही निकला. पुलिस मामले की जांच कर जल्द आरोपी की तलाश करेगी. (rewa crime news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details