रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित घुरेहटा ग्राम से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां बेटे ने अपने ही घर में मां के रखे गहने चुराकर उससे नया मोबाइल खरीदा. बेटा पिता से नया मोबाइल खरीदने की जिद कर रहा था. बेटे की जिद के आगे जब पिता नहीं झुका तो उसने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. बेटे ने घर में रखी पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे अपनी मां के लाखों रुपए के सोने चांदी से बने जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया. (rewa crime news)
आरोपी ने मोबाइल के लिए घर को बनाया निशाना: घर से लाखों रुपए के जेवर चोरी होने की शिकायत दूसरे बेटे ने थाने पहुंचकर की. जिसके बाद जिले के मऊगंज पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है. दरअसल बीते 5 दिन पहले मऊगंज स्थित घुरेहटा ग्राम के निवासी धीरज पाण्डेय ने घर से लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने की शिकायत मऊगंज थाने में कराई थी. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई. पूछताछ के दौरान पुलिस की टीम को शिकायतकर्ता धीरज पाण्डेय के भाई नीरज पाण्डेय पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल लिया. (rewa son steals mother jewellery)