रीवा। समान थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से आज 5 अपचारी बालक भागने में कामयाब हो गए, सभी अपचारी बालक विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर अपराध के अलग-अलग मामलो में सुधार गृह में रखे गए थे. बताया जा रहा है कि बाल गृह से भागे सभी अपचारी बालकों में से एक बालक की उम्र तकरीबन 18 वर्ष की हो चुकी थी, जिसे सिवनी जिले के जेल में शिफ्ट किया जाना था. पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. लेकिन इससे पहले अपचारी बालक को सिवनी जेल में शिफ्ट किया जाता, उसने योजना बनाई और अपने अन्य चार अपचारी बालकों के साथ मिलकर बाल सुधार गृह की किचन की खिड़की तोड़कर भाग निकला. Rewa Crime News
क्या है मामला:घटना रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे की है, अपचारी बालकों ने पहले रात 12 बजे भागने की योजना बनाई थी. लेकिन सिवनी जेल में शिफ्ट होने की डर से उन्होंने अपनी योजना बदली और रात की जगह सुबह ही खिकड़ी तोड़ने में कामयाब हुए. मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि, "आज एक अपचारी बालक को सिवनी जिले के लिए शिफ्ट किया जाना था, इसके लिए सुप्रीटेंडेंट ने व्यवस्था बनाई थी. साथ ही पुलिस बल की व्यवस्था भी के गई थी, लेकिन जिस अपचारी बालक को शिफ्ट करना था उसने अपने अन्य चार अपचारी बालकों के साथ मिलकर किचन की खिड़की तोड़ी और वहां से फरार हो गया. इसकी सूचना जब वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हुई, तो उनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और अपचारियों की तलाश में जुट गई है." Rewa Juvenile Home