मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa Crime News बाल सुधार गृह से भागे 5 अपचारी बालक, किचन की खिड़की तोड़ते CCTV में कैद - किचन की खिड़की तोड़कर भागे 5 अपचारी बालक

रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से 5 अपचारी बालक आज भागने में कामयाब हो गए, घटना आज सुबह तकरीबन 8 बजे की है. सभी अपचारी बालक किचन में लगी खिड़की को तोड़कर भाग निकले, ये पूरा घटनाक्रम किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. Rewa Crime News, Rewa Juvenile Home

Rewa Crime News
रीवा बाल सुधार गृह से भागे 5 अपचारी

By

Published : Aug 28, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 5:22 PM IST

रीवा। समान थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से आज 5 अपचारी बालक भागने में कामयाब हो गए, सभी अपचारी बालक विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर अपराध के अलग-अलग मामलो में सुधार गृह में रखे गए थे. बताया जा रहा है कि बाल गृह से भागे सभी अपचारी बालकों में से एक बालक की उम्र तकरीबन 18 वर्ष की हो चुकी थी, जिसे सिवनी जिले के जेल में शिफ्ट किया जाना था. पुलिस विभाग की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. लेकिन इससे पहले अपचारी बालक को सिवनी जेल में शिफ्ट किया जाता, उसने योजना बनाई और अपने अन्य चार अपचारी बालकों के साथ मिलकर बाल सुधार गृह की किचन की खिड़की तोड़कर भाग निकला. Rewa Crime News

रीवा बाल सुधार गृह से भागे 5 अपचारी

क्या है मामला:घटना रविवार की सुबह तकरीबन 8 बजे की है, अपचारी बालकों ने पहले रात 12 बजे भागने की योजना बनाई थी. लेकिन सिवनी जेल में शिफ्ट होने की डर से उन्होंने अपनी योजना बदली और रात की जगह सुबह ही खिकड़ी तोड़ने में कामयाब हुए. मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि, "आज एक अपचारी बालक को सिवनी जिले के लिए शिफ्ट किया जाना था, इसके लिए सुप्रीटेंडेंट ने व्यवस्था बनाई थी. साथ ही पुलिस बल की व्यवस्था भी के गई थी, लेकिन जिस अपचारी बालक को शिफ्ट करना था उसने अपने अन्य चार अपचारी बालकों के साथ मिलकर किचन की खिड़की तोड़ी और वहां से फरार हो गया. इसकी सूचना जब वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हुई, तो उनके द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और अपचारियों की तलाश में जुट गई है." Rewa Juvenile Home

ऐसे कामयाब हुए अपचारी बालक:यह पूरा घटनाक्रम का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि जिस दौरान सभी अपचारी बालक भागने के लिए किचन की खिड़की तोड़ रहे थे, उस वक्त बाल सुधार गृह के अधीक्षक रमेश कुमार रजक नहाने चले गए थे. अपचारी बालकों ने इसका फायदा उठाते हुए अपने मंसूबे में कामयाबी हासिल की.

कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है हत्या की वजह

इसके पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं: हालांकि यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है जब बाल सुधार गृह से अपचारी बालक भागे हों, इसके पहले भी यहां पर तैनात अधीक्षक और सुरक्षा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और भागे हुए अपचारी बालकों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details