रीवा।मध्य प्रदेश के रीवाजिले से हृदय विदारक घटना सामने आई है. जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरा घर आग की चपेट में आ गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. महिला ने आग क्यों लगाई इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. Deranged woman Commits Suicide
घटना से गांव में मचा हड़कंप: घटना सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुअरा गांव की है. शुक्रवार की देर रात दुअरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव की रहने वाली एक महिला श्यामकली यादव ने अज्ञात कारणों के चलते आग लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को नियंत्रित किया.