रीवा। मनगवां थाने से एनडीपीएस एक्ट मे पकड़ा गया एका आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से फरार हो गया है. खास बात तो यह है कि फरार हुआ यह आरोपी हाथ में लगी हथकड़ी को चाबी से खोलकर भागा है. पुलिस अब उसे पकड़ने के लिए फिर से तलाश में जुट गई है.(Rewa Crime News)
ये है पूरा मामला:आरोपी को सोमवार देर शाम नशीले कफ सीरप की बिक्री करते हुये मनगवां पुलिस ने पकड़ा था. जिस पर "NDPS" की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाने से ही फरार हो गया. फिलहाल थाने का पूरा स्टाफ मिलकर आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है. लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल संतोष सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. (Rewa accused escaped from police station)
नशीली दवाओं का व्यापार: जानकारी के मुताबिक मनगवां थाना पुलिस ने सोमवार को ग्राम टिकुरी निवासी रामायण उर्फ पिंटू नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. जो नशीली कफ सीरप के साथ पकड़ा गया था. आरोपी को पुलिस ने थाने के अंदर हथकड़ी लगाकर रखा था, लेकिन सुबह जब ड्यूटी का समय बदलने के बाद देखा गया तो वह गायब था और हथकड़ी खुली पड़ी थी. थाने के अंदर से आरोपी के फरार होते ही पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया.(arrested for drug dealing) (Rewa corex syeup)