मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa Tiranga Rally पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना, कहा जांच हो तो निकलेगा तिरंगा घोटाला - Former Leader of Opposition Ajay Singh Rahul

रीवा में आयोजित तिरंगा रैली कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जब भाजपाई देश के झंडे को बेच दें तब हमें और आप को सोचना होगा कि अब हमारी आजादी खतरे में है. हम सबको इनके बेचने वाले एजेंडे को समझना होगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश में अब दो ही फ्रीडम फाइटर बचे हैं. इनका एजेंडा सिर्फ बेचना है. Rewa Tiranga Rally, Rewa Tiranga Rally Program

Ajay Singh Rahul
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल

By

Published : Aug 14, 2022, 6:55 AM IST

रीवा।वृंदावन गार्डन में कांग्रेस पार्टी द्वारा सम्मान सभा और तिरंगा रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र और मध्यप्रदेश की राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा पुरानी चीजें बेचने के बाद अब तिरंगा बेच रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा की 15 रूपए में तिरंगा खरीद कर 30 रूपए मे बेचा जा रहा है. अगर इसकी जांच की जाए तो यह सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा. (Rewa Tiranga Rally) (Rewa Tiranga Rally Program)

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना

अजय सिंह राहुल का आरोप:पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश के महत्वपूर्ण संस्थानों को बेचने के बाद अब तिरंगे को भी उन्होंने बेच दिया है. अगर इसकी जांच कराई जाए तो यह देश का सबसे बड़ा घोटाला होगा. उन्होंने कहा जब भाजपाई झंडा बेच रहे है तो समझिए कि हमारी और आपकी आजादी खतरे में है. इनका एजेंडा सरकार बनाने का नहीं बल्कि इतिहास को बदलने का है. एक एक कर बच्चों की पुस्तकों से महापुरुष के पन्ने गायब हो रहे हैं.(Rewa Samman Sabha Organized) ( Former Leader Of Opposition Ajay Singh Rahul) (Ajay Singh Rahul statement)

Har Ghar Tiranga Anthem जानें मध्यप्रदेश के किस शहर ने लांच किया अपना तिरंगा एंथम

सब बेचने के बाद बेच रहे तिरंगा:कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि, हिंदुस्तान में एयर इंडिया, इंडियन ऑयल, एलआइसी, भारतीय रेलवे सब कुछ बेच दिया गया है. सब बेंचने के बाद इन्हें तिरंगा बेचने के याद आ गई है. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल इतने में ही नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी और अमित शाह नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि, जब बेचने के लिए कुछ नही बचा तो दोनो को लगा की अब तिरंगा ही बेचा जाए. बीते दिनों एक आदिवासी गांव में इनका ठहरना हुआ था. वहां के एक बैगा समाज के आदमी ने इन्हें चाय पिलाई और उनसे पूछा की क्या झंडा खरीदना जरूरी है. गांव का सिकेट्री उन्हे झंडा खरीदने के लिए परेशान कर रहा है. सिकेट्री का कहना है घर में जितने भी सदस्य है. सभी लोग 30 रूपए का झंडा खरीद लें. (Rewa Tiranga Rally) (Rewa Tiranga Rally Program) (Rewa Samman Sabha Organized) ( Former Leader Of Opposition Ajay Singh Rahul) (Ajay Singh Rahul statement)

ABOUT THE AUTHOR

...view details