मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं रीवा की "मायरा", अब कंगना रनोत और अजय देवगन की इन फिल्मों में आएंगी नजर - भारतीय टेलीविजन बाल अभिनेत्री मायरा राजपाल

छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी है रीवा की मायरा राजपाल अब जल्द ही बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. मायरा अब तक 200 से ज्यादा ब्रांड के विज्ञापन कर चुकी है, वहीं उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकरों के साथ काम भी किया है. (rewa child actress myra rajpal)

myra rajpal rewa connection
रीवा चाइल्ड एक्ट्रेस मायरा राजपाल

By

Published : Apr 28, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 5:44 PM IST

रीवा। मायानगरी मुंबई में इन दिनों रीवा की एक 10 वर्षीय बेटी अपना परचम लहरा रही है. दरअसल अपनी बाल अवस्था में ही बड़ी-बडी फिल्मों में मायरा ने काम करके अपना नाम ना सिर्फ विंध्य क्षेत्र में बल्कि पूरे देश में रोशन किया है. अब फिल्मों में मायरा की अदाकारी देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, इतना ही नहीं मायरा करीब 200 से ज्यादा विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. (rewa child actress myra rajpal)

कंगना रनोत और अजय देवगन की फिल्मों में नजर आएंगी रीवा की मायरा

ऐसे पहुंचीं मायानगरी मुंबई:10 वर्षीय मायरा राजपाल रीवा के सिरमौर चौराहे स्थित पोस्ट ऑफिस के पास की निवासी है, मायरा के पिता जय राजपाल दवा का कारोबार करते हैं जबकि मायरा की मां वंशिता राजपाल एक हाउस वाइफ है. मायरा पिछले साल ही अपने माता-पिता, चाचा और बड़े भाई के साथ मुंबई शिफ्ट हुई हैं, मायरा को बचपन से ही इंटीरियल डेकोरेशन का शौक था. मायरा के चाचा सुशील राजपाल की फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों से पहचान थी, इस कारण उन्होंने मायरा की रुचि देखते हुए वह उन्हें मुंबई ले गए, जहां पर मायरा को एक विज्ञापन में काम करने का ऑफर मिला. इस ऑफर के बाद मायरा की किस्मत बदल गई.जिसके बाद से अब तक उन्होंने विज्ञापनों सहित और कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला.

बॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगी रीवा की मायरा

ओलंपियन सीता का दर्दः 2011 में देश को कांस्य पदक दिलाने वाली रीवा की बेटी रेहड़ी लगाने को मजबूर, पढ़ें यह रिपोर्ट

200 से ज्यादा विज्ञापनों में भी मायरा कर चुकी है काम:अगर बात की जाए टीवी विज्ञापनों की तो मायरा राजपाल अबतक 200 से ज्यादा विज्ञापनों में काम कर चुकी है. इस बाल अदाकारा के टेलेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरिया की आटोमोबाइल कंपनी कीआ "KIA" कार के 60 करोड़ के विज्ञापन में मायरा को अवसर दिया गया, इस विज्ञापन का शूट यूरोप में हो चुका है. 200 से ज्यादा विज्ञापन में काम कर चुकी मायरा, आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों बतौर काम कर रही है. जिसमें से बड़े बैनर की 3 फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.

बॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगी रीवा की मायरा

इनके साथ काम कर चुकी हैं मायरा: मुंबई में अपनी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही मायरा ने कई बड़े एक्टर और सुपर स्टार एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम किया. मायरा अब तक रवीना टंडन, कंगना रनोत, तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकरों के साथ काम किया है. धाकड़ फिल्म में काम करके मायरा ने ना सिर्फ कंगना के बचपन को जीवंत कर देश में बल्कि विदेश में भी अपने चाहने वालो की लंबी कतार खड़ी कर ली है.

बॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगी रीवा की मायरा

अनोखी विदाई ! हेलीकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन, मैहर से रीवा तक तय किया हवाई सफर

ये किरदार निभा चुकी हैं मायरा: हाल ही में रिलीज होने जा रही मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनोत की धाकड़ फिल्म में मायरा ने कंगना के बचपन का रोल निभाया है. इसके आलवा महानायक अमिताभ बच्चन औऱ सुपर स्टार अजय देवगन की मूवी Runway 34 में मायरा ने देवगन की बेटी का किरदार निभाया है.

बॉलीवुड में जलवा बिखेरेंगी रीवा की मायरा

मायरा ने मां से मिला हौसला:कामयाबी की ओर बढ़ रही मायरा ईश्वर के साथ मां की मेहनत को अपना क्रेडिट देती हैं. उनका कहना है कि उसकी मां (वंशिता राजपाल) ने ही मुझे हौसला दिया और पहला ब्रेक भी दिलाया, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. मायरा ने कम उम्र में बड़ा काम करके ना सिर्फ परिवार और विंध्य का बल्कि पूरे देश का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

Last Updated : Apr 28, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details