रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र के अगडाल गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब एक परिवार में 9 वर्षीय बेटे की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई. गांव में रहने वाले एक परिवारके घर में बेटे के जन्म के 9 साल बाद बेटी का जन्म हुआ था. इसी खुशी में बच्ची का बरहों संस्कार का आयोजन किया गया था. इस दौरान 9 वर्षीय बेटे की मौत से सारी खुशियां मातम में बदल गई. (Rewa mysterious death) सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
बेटे की रहस्यमयी मौत: बेटे के जन्म के 9 वर्ष बाद बेटी का जन्म हुआ था. एक बेटे के बाद घर मे बेटी पैदा होने की खुशियां मनाई जा रही थी. रात मिश्रा परिवार में बरहों संस्कार की खुशियां में डूबा था, उसी वक्त 9 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत की जानकारी लगी. कार्यक्रम के दौरान परिवार का कोई सदस्य बाथरूम गया. दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. काफी देर इंतजार करने के बाद दरवाजा किसी ने नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजे को तोड़ा दिया. अंदर देखा तो बेटा फंदे से लटका था. यह देखते ही परिवार के सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
Suicide in Indore : पीएचई अधिकारी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी, सुसाइड नोट में डिप्रेशन का जिक्र