रीवा।आर्मेनिया में MBBS तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे रीवा के निवासी आशुतोष द्विवेदी की बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विदेश मंत्री एस जय शंकर को पत्र लिखकर मृतक आशुतोष द्विवेदी के शव को वापस भारत लाने की अपील की है. इससे पहले छात्र के परिजनों ने ट्वीट के माध्यम से सरकार और लोगों से बेटे के शव को वापस भारत लाने के लिए भावुक वीडियो पोस्ट कर मदद की गुहार लगाई थी. खबर जब मीडिया में प्रकाशित हुई तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया. Rewa MBBS Student Ashutosh Dwivedi, Ashutosh Dwivedi die in Armenia
छात्र की आर्मेनिया में मौत, कारण अज्ञात:27 वर्षीय आशुतोष द्विवेदी रीवा जिले के त्योंथर स्थित गढ़ी मोहरबा का रहने वाला था. बीते 2 वर्ष पूर्व MBBS की पढ़ाई करने आर्मेनिया गया था. आशुतोष द्विवेदी तृतीय वर्ष का छात्र था. बीते दिनों अज्ञात कारणों के चलते उनकी मौत हो गई. दुखद खबर की सूचना जब परिजनों को हुई तो उन्होंने ट्वीट में भावुक विडियो पोस्ट किया और सरकार सहित लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. उनका कहना था की आर्मेनिया से बेटे के शव को भारत वापस लाने की प्रक्रिया क्या है इसके बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है.
खबरे प्रकाशित होते ही नेता आए मदद के लिए आगे:इस पूरे मामले में जब मीडिया ने प्रमुखता से खबरे चलाईं तो प्रदेश स्तर के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार से छात्र के परिजनों की मदद करने के लिए ट्वीट किये. मीडिया में खबरे चलने के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए. त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी भी मोहरबा स्थित आशुतोष द्विवेदी के घर पहुंचे और सीएम शिवराज से फोन पर बात की, जिसके बाद सीएम शिवराज ने हर संभव मदत करने का आश्वासन दिया. वहीं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने भी विदेश मंत्री एस जय शंकर को पत्र लिखकर मृतक आशुतोष द्विवेदी के शव को वापस अपने वतन भारत रीवा लाने की अपील की.
आर्मेनिया से भांजे के पास आया फोन, कहा आशुतोष का हुआ मर्डर:मृतक छात्र आशुतोष द्विवेदी के बड़े पिता गंगा प्रसाद द्विवेदी का कहना है कि आशुतोष द्विवेदी 2 वर्ष पूर्व 17 मार्च 2020 को मेडिकल की पढ़ाई करने आर्मेनिया की राजधानी इरविल गया था. इरविल में स्थित सेंट टेरेजा यूनिवर्सिटी में आशुतोष चतुर्थ वर्ष का छात्र था. बीते 15 दिन पूर्व परिजनों ने आशुतोष से फोन पर बात की थी. मृतक छात्र के बड़े पिता ने बताया कि उनके भांजे विनीत मिश्रा के पास आर्मेनिया से किसी व्यक्ति का फोन आया और इस व्यक्ति ने फोन के माध्यम से यह जानकारी दी की आशुतोष द्विवेदी का मर्डर हो गया है. फोन कर जानकारी देने वाले व्यक्ति ने कहा की आशुतोष को वापस भारत ले जाने की व्यवस्था करें. हालाकि की फोन करने वाला व्यक्ति कौन था इसका पता नही लगा पाया.