रीवा।विश्वविद्यालय पुलिस ने बुधवार के दिन ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में पुलिस कामयाब हो गई है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, अजगरहा निवासी एक महिला किसी से प्रेम करती थी. जो पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची थी. प्रेमी ने किसी युवक के हाथों महिला तक जहर की पुड़िया भिजवाई थी. रात में महिला पति के साथ शराब पीने बैठी और चुपके से पति की ग्लास में जहर मिलाकर पिला दी. इतना ही नहीं पति रात भर कमरे के अंदर तड़पता रहा. पत्नी कमरे का दरवाजा बंद कर प्रेमी के साथ मोबाइल में चैट करती रही. सुबह होते ही पति को अस्पताल ले जाया गया. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. Rewa Blind Murder Case
रीवा प्रेमी के प्यार पागल महिला पत्नी ने रची खौफनाक साजिश: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगरहा गांव में रहने वाले 28 वर्षीय राजू साकेत की 12 अगस्त 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. मामले की सूचना विश्विद्यालय थाना पुलिस अत्यधिक शराब पीने की वजह से मौत का कारण मान रही थी, जबकि परिजनों ने हत्या का संदेह जताया था. मृतक के शव का पोस्टमार्टम संजय गांधी अस्पताल में करवाया गया था. कुछ दिनों बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो परिजन और पुलिस के होश उड़ गए. जांच रिपोर्ट में युवक की मौत जहर मिली शराब के सेवन से होना बताया गया था.
शराब में जहर मिलाकर पति को पिलाया:पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले पर नए तरीके से जांच शुरू की. पुलिस का शक मृतक की पत्नी अर्चना साकेत पर था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो अर्चना का सतना जिले के युवक संदीप साकेत के साथ प्रेम प्रसंग होने की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस ने महिला के प्रेमी संदीप को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अंधी हत्या के राज का पर्दाफाश हो गया. Rewa Blind Murder Case
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: प्रॉपर्टी डीलर ने ऐंठे थे 42 लाख रुपए, पैसे वापस नहीं करने पर कर दी हत्या, 12 आरोपियों में से 8 गिरफ्तार
मौत के बाद प्रेमी संग रचाई शादी:पति की मौत के बाद महिला ससुराल छोड़ कर मायके चली गई. वहीं रहने लगी. उसने अपने प्रेमी के साथ 16 फरवरी को शादी भी कर ली थी, लेकिन लड़के के घर वालों ने उसकी इस शादी को स्वीकार नहीं किया. प्रेमी भी पहले से शादीशुदा था. दूसरी शादी वे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे. इससे महिला अपने मायके में ही रह रही थी. मामले को लेकर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि एक वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की मौत के बाद मार्ग कायम किया गया था. इसमें पुलिस गंभीरता से मामले की जांच की कर रही थी. खाने के साथ जहर देकर व्यक्ति को मारने की आशंका जाहिर की गई. पुलिस इस मामले से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार की है. पूछताछ में दोनों ने साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात को कबूला है. Rewa Blind Murder Case