रीवा। जिले के शातिर बदमाश को कटनी पुलिस ने कटनी में ही एक मोटरसाइकिल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को लेकर कटनी पुलिस रीवा आई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कटनी जिले से तकरीबन दो दर्जन से अधिक बाइक चुराकर अलग-अलग जिलों में बेची है, जहां से बड़ी संख्या में चोरी की बाइक बरामद की गई है. कुछ बाइकों को काटकर आरोपी ने उसके पार्ट भी बेच दिए थे, जिसकी जानकारी के बाद पुलिस अलग-अलग गांवों से वाहनों को बरामद कर रही है. (rewa bike chor)
ट्रेन से कटनी जाता था चोरी करने: आरोपी सुबह इंटरसिटी ट्रेन से कटनी जाता था और दिन में ही एक बाइक लेकर रीवा आ जाता था. बताया जा रहा है कि कई सालों से वह इस तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. पुलिस की मानें तो, जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 32 गाड़ियां चोरी करना स्वीकार किया है, जिन्हें आरोपी ने रीवा व सीधी के अलग-अलग स्थानों पर बेचा है. (bike chor arrested in katni)