रीवा। जिले की पनवार थाना पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने आर्मी भर्ती के नकली एडमिट कार्ड, नकली रिजल्ट स्लिप और नकली ज्वाइनिंग लेटर के साथ ही अन्य कई दस्तावेज बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि जिले के तीन अलग-अलग थाने में आर्मी भर्ती के नाम पर ठगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. (rewa army recruitment fraud)
जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अभिषेक कुशवाहा के द्वारा जिले के पनवार थाना क्षेत्र के रहने वाले विपुल नाम के युवक से आर्मी में भर्ती कराने के एवज में 38 लाख रुपये की ठगी की गई थी. आरोपी ने आर्मी भर्ती की परीक्षा का नकली रिजल्ट सहित आर्मी में जॉइनिंग के लिए नकली जॉइनिंग लेटर भी विपुल को दे दिया था. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने आर्मी की नकली कैडेट में झारखंड में जॉइनिंग भी कर ली. मगर कुछ दिन बाद आरोपी अभिषेक कुशवाहा के द्वारा शिकायतकर्ता की जॉइनिंग को कैंसिल बता दिया गया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी को दिए गए पैसों की मांग की तब पैसों को लेकर आरोपी के द्वारा आनाकानी की जाने लगी. इस पर शिकायतकर्ता के द्वारा पनवार थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई. (rewa army recruitment fraud natwarlal was caught)