मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Rewa Swine Fever रीवा में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ASF की पुष्टि, 11 सुअरों की मौत, दूसरे जानवरों को खतरा नहीं - भोपाल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान

मध्यप्रदेश के रीवा में अफ्रीकन स्वाइन फीवर African Swine Fever की पुष्टि की गई है. भोपाल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में सैंपलों की जांच में 11 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ASF का संक्रमण मिला है. पशु चिकित्सा विभाग Veterinary Department के उप संचालक के मुताबिक इस बीमारी से दूसरे जानवरों को कोई खतरा नहीं है. Rewa African Swine Fever, Rewa Veterinary Department, African Swine Fever In Rewa, Rewa Swine Fever News, Swine Fever Latest News Rewa,

Rewa Swine Fever
रीवा में स्वाइन फीवर की पुष्टि

By

Published : Aug 20, 2022, 8:42 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज सहित कई शहरी इलाकों में सुअरों की लगातार मौतें होने से पशुपालकों के साथ आसपास के लोगों की चिंता बढ़ गई थी. सुअरों की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने जानवरों का टीकाकरण शुरू किया. इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है. पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक के मुताबिक राहत वाली बात यह है कि, इससे इंसानों या दूसरे जानवरों को कोई खतरा नहीं है. (Rewa African Swine Fever) (Rewa Veterinary Department)

रीवा अफ्रीकन स्वाइन फीवर


भोपाल भेजा गया था सैंपल:सुअरों के बीच फैली बीमारी स्वाइन फीवर के बारे में पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है की प्रथम रिपोर्ट 12 अगस्त को आई थी. इसके बाद विभाग की ओर से उन सभी स्थानों में जांच के साथ साथ टीकाकरण अभियान शुरू किया गया जहां पर सुअर पालक रहते हैं. सुअरों की मृत्यु दर काफी संख्या में है. डॉ. ने बताया कि जांच कर जानवरों के सैंपल को भोपाल भेजा गया था. केंद्र सरकार के हाई सिक्योरिटी लैब से सभी सैंपल की पुष्टि की गई है. इस बीमारी को अफ्रीकन स्वाइन फीवर बताया गया है.(African Swine Fever MP) (Rewa Swine Fever News) (Swine Fever Latest News Rewa)

बड़ी संख्या में एएसएफ से संक्रमित सूअर मारे गए

लैब से स्वाइन फीवरकी पुष्टि:आपको बता दें कि रीवा शहर के वार्ड 15 में धोबिया टंकी इलाके में सुअरों के बीमार होने की जानकारी मिली थी. लक्षणों के आधार पर बीमार सुअरों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे. इसमें इस वायरस की पुष्टि हुई है. अफ्रीकन स्वाइन फीवर को कंट्रोल करने की राष्ट्रीय गाइडलाइन के मुताबिक जिस स्थान पर एएसएफ का संक्रमण पाया जाता है. उसके एक किलोमीटर के दायरे में सुअरों की किलिंग की जाती है. ताकि दूसरे जानवरों को संक्रमण से बचाया जा सके. इसके अलावा तीन किलोमीटर के दायरे में सभी जानवरों की सैंपलिंग कर निगरानी करनी पड़ती है.(Rewa Swine Fever News) (Swine Fever Latest News Rewa) (African Swine Fever MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details