रीवा। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है. जहां एक 13 वर्ष के बच्चे ने 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी जब बच्ची के पिता को लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद खटखरी चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी बालक को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
आरोपी 13 साल का नाबालिग:घटना रीवा जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी चौकी क्षेत्र की है. यहां देर शाम को 8 वर्षीय मासूम गांव में भैंस चरा रही थी. तभी गांव के ही रहने वाले 13 वर्षीय बच्चे ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के दौरान बच्ची के पिता मौके पर पहुंच गए और दुष्कृत्य करते हुए देख लिया.