रीवा। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया. रीवा केंद्रीय जेल में भी रक्षाबंधन का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. जेल में बंद भाइयों की बहनों ने तिलक लगाकर राखी बांध और मुंह मीठा करवाया.
इस अवसर पर जेल प्रबंधन ने भी कैदियों के लिए खास व्यवस्थाएं की थी. जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रही. बहनों ने कलाई पर राखी बांध कर वचन मांगा कि वो जेल से बाहर आने के बाद अपराध मुक्त जीवन जीएंगे.
सेंट्रल जेल में सुबह से ही बहनों का पहुंचना शुरू हो गया, लंबी लाइन लगाकर एक- एक कर बहनें जेल में अपने भाइयों से मिलने पहुंची. इस बीच कुछ के चेहरों पर मुस्कान तो कुछ परिजन भावुक नजर आए.
केंद्रीय कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन, भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनें - मनावर जेल
केंद्रीय जेल में बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी, बहनों ने गिफ्ट में भाइयों से अपराध मुक्त जीवन जीने का वचन मांगा.
धार। मनावर जेल में कैदियों ने बड़े ही उल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. जेल में बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपराधों से दूर और आगे भविष्य में कभी अपराध न करने का वचन मांगा.
जेल में रक्षाबंधन के पर्व पर खास इंतजाम किए गए और महिला पुलिसकर्मी की भी जेल मैं ड्यूटी लगाई जिससे बहनों के लिए सुरक्षित माहौल बना रहे. उप जेल अधीक्षक संजय परमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर कैदी भाईयों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधी गई है और शपथ भी दिलाई गई है कि भविष्य में कोई भाई किसी तरह का अपराध न करे.
मंडला। मंडला जिला जेल में रक्षा बंधन के अवसर पर सभी कैदी भाइयों को उनकी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांध कर राखी का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जेल में व्यवस्थाएं भी की गई.
रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान रखते हुए परिजनों से मिलने के लिए कैदियों को समय भी उपलब्ध कराया गया. इस दौरान बहनों ने भाईयों से दोबारा अपराध न करने का वचन भी लिया.