रीवा।वेतन और नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर नगर सुरक्षा समिति त्योंथर के सैकड़ों सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही समिति सदस्यों ने अपनी मांगों को जल्द पूरी न होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी.
नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आत्मदाह की दी चेतावनी - suraksha samiti member submitte memorandum
नगर सुरक्षा समिति त्योंथर के सैकड़ों सदस्यों ने वेतन और नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, सभी सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे
![नगर सुरक्षा समिति सदस्यों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, आत्मदाह की दी चेतावनी nagar suraksha samiti member submitte memorandum to collector in rewa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9330878-thumbnail-3x2-img.jpg)
नगर सुरक्षा समिति त्योंथर के सैकड़ों सदस्यों ने मांग की है कि उन्हें पुलिस वालों की तरह वेतन दिया जाए. उनका कहना है कि नगर सुरक्षा समिति के लोग 20 वर्षों से काम कर रहे हैं. समिति सदस्य पुलिस के साथ साथ काम करते हैं और हर तरह का खतरा भी उठाते हैं, लेकिन पुलिस काम निकलने के बाद उन्हे भूल जाती है.
समिति सदस्यों का कहना है कि उन्होंने करोना काल में भी जीवन की परवाह किए बगैर काम किया, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं दी जा रही है. अब उनपर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है. सुरक्षा समिति के लोगों का कहना है कि सरकार अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं करती है, तो भूख हड़ताल के साथ जल समाधी सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.