मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रीवा: युवा स्वाभिमान योजना में आवंटित कर दिया गया गलत ट्रेड, सुधार के लिए शुरू की गई काउंसलिंग - रीवा

युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को गलत ट्रेड का आवंटन होने से करीब डेढ़ महीने से भटक रहे युवा, नगर निगम में शुरू हुई काउंसलिंग, 312 युवाओं ने दिया था आवेदन, युवाओं को उनके पंसद का ट्रेड दिया जाएगा.

युवा स्वाभिमान योजना की काउंसलिंग

By

Published : Apr 9, 2019, 8:12 PM IST

रीवा। युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को गलत ट्रेड का आवंटन होने से करीब डेढ़ महीने से युवा भटक रहे है. जिसकी वजह से आज शासन के निर्देश पर नगर निगम में काउंसलिंग शुरू कराई गयी. जिसके बाद अब गलत ट्रेड को सुधार कर युवाओं को उनकी मनपसंद वाले ट्रेड व स्थान पर भेजा जाएगा. वहीं जल्द उनका प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा.

युवा स्वाभिमान योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को एक साल में 100 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदेश सरकार ने दी है. वहीं पंजीयन के दौरान उनका कौशल विकास के लिए ट्रेड का निर्धारण गलत कर दिया गया. बुलाई गई काउंसलिंग में 7 ट्रेडों में सबसे अधिक विसंगतियां पाई गई. इसके लिए 312 युवाओं ने आवेदन दिया था. लेकिन अब काउंसलिंग के जरिए युवाओं को उनके पंसद का ट्रेड निर्धारित किया गया है.

युवा स्वाभिमान योजना की काउंसलिंग

बीते 22 फरवरी के बाद से प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, लेकिन समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं होने से सैकडों युवा भटक रहे थे. सबसे अधिक शिकायत इस बात को लेकर युवाओं द्वारा की जाती रही कि जिस केंद्रों में प्रशिक्षण के लिए ऑनबोर्डिंग हुई है. वहां पर भी पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षणार्थी नहीं आ रहे है, जिसकी वजह से बैच प्रारम्भ नहीं हो पा रही है. डेढ़ माह से बनी समस्या के बाद शिकायत शुरू हुई, जिसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश पर यह काउंसिलिंग शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details