रीवा।सिरमौर थाना क्षेत्र के माडौ गांव में अचानक 25 से अधिक लोग बीमार हो गए. जिसके बाद 5 साल के मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों को इलाज के लिए सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया. चार लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं अन्य बीमार हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें घर भेज दिया गया. ग्रामीणों को आशंका है की गांव में फैले हैजे के कारण लोग बीमार हुए हैं. (3 died due to vomiting diarrhea)
उल्टी दस्त से तीन लोगों की मौत सीएम ने जताया दुख: घटना रीवा के सिरमौर थाना क्षेत्र की आदिवासी माडौ गांव की है. गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोग एक-एक कर उल्टी-दस्त का शिकार होने लगे. ग्रामीणों गंभीर रूप से बीमार तीन लोगों को उपचार के लिए सिरमौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जहां उनकी मौत हो गई. तीन लोगों की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.(Health Department set check up Camp)
कुएं का पानी का लिया सैंपल:मुख्य जिला एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि माडौ गांव की घटना रविवार को उनके संज्ञान में आई थी. 10 जून से गांव में लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुई थी, जिसमें तकरीबन 20 लोग प्रभावित हुए थे. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. टीम ने गांव के कुंए के पानी का भी सैंपल लिया गया है जिसकी जांच करवाई जा रही है. (Possibility of food poisoning)
Chhindwara Road Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 5 घायल
लोगों ने गांव में एक शादी समारोह में खाना खाया था. हो सकता है कि खाना खाने से सभी लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए हों. अभी जांच की जा रही है की लोगों की ताबियत खराब खाना खाने से खराब हुई है या फिर कुंए का दूषित पानी पीने से. गांव में अगले एक सप्ताह तक के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है. जो गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे.
- नरेंद्र मिश्रा, सीएमएचओ