रीवा।राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने स्थानीय राजनिवास में मीडिया से बात की, इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी को OBC/ST/SC के विरोध में काम करने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग जनगणना वर्ग के आधार पर हो इसके सही आंकड़े देश के सामने आ सकें, अभी तक सरकार के पास कोई अधिकृत आंकड़ा नहीं है, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
OBC/ST/SC विरोधी है बीजेपी सरकार, कारोबारियों का कर्जा माफ करने देती है पैकेजः राजमणि पटेल
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल बीजेपी पर जम कर निशाना साधा और बीजेपी को OBC/ST/SC के विरोध में काम करने वाली पार्टी बताया है.
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया. उन्होंने कहा कि ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के लिए सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया. किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, किसान फसल का दाम मांगता है तो उसे गोली मिलती है, लेकिन कारोबारियों का कर्जा माफ करने के लिए सरकार पैकेज देती है.
सांसद राजमणि पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि OBC/ST/SC, किसान और गरीबों के प्रति सरकार की नीयत ठीक नही है. कांग्रेस सरकार ने ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण के केस में उच्चतम न्यायालय में मजबूती से लड़ाई लड़ी और जीती और उसे लागू किया, लेकिन भाजपा सरकार की सरकार ने रोस्टर बदलकर सीमित कर दिया.