सीधी।रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के ग्राम झाझ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) से जुड़ा है. यहां पर प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि, चुनाव के दौरान हुई मतगणना के समय सरपंच पद में जीत बताई गई, लेकिन अब प्रमाण-पत्र देने की बारी आई तो दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया. दावा किया जा रहा है कि, लल्ला को कुल 29 मतों से जीत प्राप्त हुई थी, लेकिन प्रमाण पत्र बांटने के दौरान दलप्रताप सिंह गोड़ को लगभग 97 वोट से जीता कर उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया.
तहसील कार्यालय का घेराव:दलप्रताप सिंह गोड़ को प्रमाण पत्र दिए जाने की जानकारी लगते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए. सभी एक जुट हो गए और तहसील का घेराव करने का मन बना लिया, शुक्रवार की सुबह सभी ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचकर घेराव कर दिए. ग्रामीणों ने पुन: मतगणना कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.