रीवा। नगरीय निकाय चुनाव (Mp Mayor Election 2022) को लेकर सोमवार को कांग्रेस कमेटी की तरफ से अपना संकल्प पत्र जारी किया गया. इसमें कांग्रेस ने शहर की जनता से कई लुभावने वादे किए है. रीवा में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतारे गए मेयर प्रत्याशी अजय मिश्रा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं के द्वारा कांग्रेस की तरफ से संकल्प पत्र का विमोचन किया गया. इसमें शहर के सभी 45 वार्डों में घर-घर स्वच्छ पानी, संपत्ति कर और जलकर से जनता को पूर्ण छूट के वादे किए गए. साथ ही निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था, बेरोजगारों को शहर में ही रोजगार देने के अलावा कुल 18 घोषणाएं शामिल हैं. (Congress issued resolution letter in Rewa)
Mp Mayor Election 2022: "अबकी बार बदल दीजिए शहर की सरकार" का नारा लेकर कांग्रेस ने जारी किया संकल्प पत्र - अबकी बार बदल दीजिए शहर की सरकार
रीवा में नगरीय निकाय चुनाव (Mp Mayor Election 2022) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए जनता से कई सारे वादे किए हैं. (Congress issued resolution letter in Rewa)
रीवा में कांग्रेस ने जारी किया संकल्प पत्र
नारे के साथ कांग्रेस मांगेगी वोट: रीवा में नगर निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दौर जारी है. 15 जुलाई को रीवा के सभी 45 वार्डों के अलावा मेयर पद का चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को "अबकी बार बदल दीजिए शहर की सरकार" का नारा लेकर शहर अपना चुनावी संकल्प पत्र को जनता के लिए जारी किया. इसी चुनावी संकल्प को लेकर कांग्रेस अब जनता के बीच वोट मांगने जाएगी. (Mp Mayor Election 2022 Congress)