रीवा।चोरहटा थाना क्षेत्र के बेला बैजनाथ गांव (Bela Baijnath Village) में बादमाशों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक अल्ट्राटेक कंपनी की खदान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. बदमाशों द्वारा कंपनी की खदान में अवैध रूप से उत्खनन की कोशिश की जा रही थी जिसको रोकने पर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी.
परिजनों ने कंपनी के प्रबंधन पर लगाया आरोप:रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र (Chorhata Police Station Rewa) में उस वक्त हड़कंप की स्थिति हो गई जब बदमाशों ने सरेराह एक युवक को पत्थर से कुचलकर मौत के (Security guard killed in Rewa) घाट उतार दिया. मृतक अरुणेंद्र मिश्रा के परिजनों की माने तो अरुणेंद्र को कंपनी ने जबरन इस जगह पर जमीन नपवाने के लिए ड्यूटी लगाई जहां पर बादमाशों द्वारा अवैध उत्खनन (Illegal mining mafia in mp) किया जा रहा था.