मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

खनन माफिया ने अवैध उत्खनन रोकने गए सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से कुचलकर हत्या की - mp illegal mining

मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं. रीवा में अवैध खनन माफियाओं ने एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी. अल्ट्राटेक कंपनी की खदान में सिक्योरिटी गार्ड बदमाशों को अवैध खनन करने से रोक रहा था. जिसके बाद बदमाशों ने पत्थर से कुचलकर उसकी जान ले ली. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. (Illegal mining mafia in mp) (Security guard killed in Rewa)

Security guard killed in Rewa
रीवा में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

By

Published : Apr 20, 2022, 12:05 PM IST

रीवा।चोरहटा थाना क्षेत्र के बेला बैजनाथ गांव (Bela Baijnath Village) में बादमाशों ने एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक अल्ट्राटेक कंपनी की खदान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. बदमाशों द्वारा कंपनी की खदान में अवैध रूप से उत्खनन की कोशिश की जा रही थी जिसको रोकने पर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी.

परिजनों ने कंपनी के प्रबंधन पर लगाया आरोप:रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र (Chorhata Police Station Rewa) में उस वक्त हड़कंप की स्थिति हो गई जब बदमाशों ने सरेराह एक युवक को पत्थर से कुचलकर मौत के (Security guard killed in Rewa) घाट उतार दिया. मृतक अरुणेंद्र मिश्रा के परिजनों की माने तो अरुणेंद्र को कंपनी ने जबरन इस जगह पर जमीन नपवाने के लिए ड्यूटी लगाई जहां पर बादमाशों द्वारा अवैध उत्खनन (Illegal mining mafia in mp) किया जा रहा था.

रीवा में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

हमीदिया कॉलेज के छात्र ने किया सुसाइड, घर से एग्जाम देने निकला था, पुलिस जांच में जुटी

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार: ड्यूटी के दौरान जब अरुणेंद्र ने बादमाशों को अवैध उत्खनन करने से मना किया तो बादमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस की माने तो घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा. (Illegal mining mafia in mp) (Security guard killed in Rewa)

ABOUT THE AUTHOR

...view details