रीवा/भोपाल वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. अब इसकी गिरफ्त में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम आ गये हैं. गिरीश गौतम की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने भोपाल स्थित निवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने ट्वीट कर दी जानकारी
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना वायरस संक्रमण का टेस्ट कराया. टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने टि्वटर हैंडल से लोगों को दी है. फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वास्थ्य में सुधार है मगर फिर भी उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध किया है. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष के स्टाफ के 7 लोग संक्रमित पाये गये है.
मध्य प्रदेश के 3 मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले 13 जनवरी 2022 को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंत्रियों ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. इसके साथ ही पिछले दो दिनों में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.