मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दर्दनाक आखिरी सफर: मां-बेटा चलती ट्रेन से नदी में गिरे, दोनों की मौत - चलती ट्रेन से गिरे मां बेटे दोनों की मौत

नागपुर से रीवा जा रहे मां-बेटे की हादसे में मौत हो गई. रात करीब 12.30 बजे दोनों चलती ट्रेन से नीचे गिर गए. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.(mother and son fell into river from running train)

mother and son fell into river from running train
मां-बेटा चलती ट्रेन से नदी में गिरे, दोनों की मौत

By

Published : Jan 4, 2022, 3:24 PM IST

रीवा। ट्रेन का ये सफर एक महिला और उसके बेटे का आखिरी सफर बन गया. महिला और उसके बेटे की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. महिला और उसका 19 महीने का बेटा चलती ट्रेन से नीचे गिर गए.(mother and son fell into river from running train)

चलती ट्रेन से गिरे मां-बेटा, दोनों की मौत

हादसा जिले की तुमसर तहसील में माडगी गांव में रविवार की रात 12.30 बजे हुआ. मृत महिला का नाम पूजा इशांत रामटेके है . इसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. उसके बेटे का नाम अथर्व ईशांत रामटेके है, जो सिर्फ 19 महीने का था. मां बेटे नागपुर स्थित टेकानाका के रहने वाले बताए जा रहे हैं.(train accident mother son dead nagpur rewa)

नागपुर से रीवा जा रहा था परिवार

पूजा का पति इशांत रामटेके रीवा में सैनिक स्कूल में शिक्षक है. छुटि्टयां खत्म होने पर तीनों ट्रेन से नागपुर से रीवा जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें पूजा और अथर्व की मौत हो गई. सोमवार 3 जनवरी की दोपहर 12 बजे रेलवे पुलिस को माडगी के रेलवे के पुल पर महिला का शव दिखाई दिया. उसी इलाके में नीचे वैनगंगा नदी में बच्चे अथर्व का शव भी मिला. मामले की जांच गोंदिया की रेलवे पुलिस कर रही है.

थाने में पुलिसकर्मियों का डांस! दारोगा जी चोरी हो गई और नागिन डांस पर मस्ती में झूमे

ऐसे हुआ होगा हादसा

पहली नजर में ऐसा लगता है कि ट्रेन तुमसर रेलवे स्टेशन के पास थी. ईशांत की पत्नी अपने बेटे को लेकर वॉशरूम गई थी. लेकिन काफी देर तक दोनों वापस नहीं आए. माना जा रहा है कि शौचालय जाते समय बच्चे का संतुलन बिगड़ा होगा और वो ट्रेन से गिर गया होगा. बच्चा ट्रेन से वैनगंगा नदी पुल के ठीक नीचे नदी में गिर गया. अथर्व को बचाने की कोशिश में पूजा ने अपना संतुलन खो दिया होगा. महिला पूजा का शव नदी में नहीं मिला. उसका शव पुल पर लटका हुआ मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details