रीवा।हनुमना मे एक पुत्र के सामने ही अपहरणकर्ता उसके पिता का अपहरण करके ले गए थे. बाइक पर सवार होकर पिता-पुत्र मिर्जापुर जा रहे थे. तभी एक ब्रिज के नीचे बदमाशों ने बाइक छीनकर पिता को बंधक बना लिया और 2 लाख रुपये फिरौती की मांग की. अपहृत व्यापारी के पुत्र ने आरोपियों को 30 हजार रुपये फिरौती की रकम ऑनलाइन ही पेमेंट कर दी. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने लोकेशन पता लगाकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया.
पुत्र के सामने किया पिता का अपहरण: अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी 2 लाख की फिरौती, ऑनलाइन हुआ ट्रांजेक्शन,आरोपी गिरफ्तार
रीवा के हनुमना से पुत्र के सामने पिता के अपहरण किए जाने का मामला सामने आया था. अपहरण के बाद आरोपियों ने 2 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. अपहृत व्यापारी के पुत्र ने 30 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया, जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है. 5 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं.
लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद:अपहृत मेडिकल स्टोर चलाता है. जिसमें लेनदेन के मामले को लेकर व्यापारी और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. आरोपियों ने मेडिकल संचालक योगेश नारायण को फोन करके मिलने बुलाया था. व्यापारी ,आरोपियों से मिलने अपने पुत्र के साथ हनुमना पहुंचा तभी आरोपियों ने उसके पुत्र से 2 लाख रुपये फिरौती की मांग कर पिता का अपहरण कर कार में अपने साथ ले गए. अपहृत व्यापारी के बेटे ने पास में मौजूद 30 हजार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी किया था.
साइबर सेल की मदद से मिली लोकेशन :मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद हनुमना पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली. इस बीच आरोपियों की लोकेशन मऊगंज के पास एक बगीचे में मिली. जहां पुलिस की टीम ने दबिश दी और योगेश नारायण को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की बाइक, 2 हजार नकदी और मोबाइल बरामद कर लिया है.