मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद दीपक सिंह का पार्थिव शरीर, मुखाग्नि देकर भाई ने कहा- जय हिंद सर - शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रीवा

गलवान घाटी में शहीद हुए रीवा के लाल दीपक सिंह गहरवार का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. शहीद दीपक सिंह को उनके भाई ने मुखाग्नि दी. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए, मुखाग्नि देने के बाद उन्होंने कहा, 'जय हिंद सर', इसके साथ ही राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

deepak singh
शहीद दीपक का अंतिम संस्कार

By

Published : Jun 19, 2020, 11:07 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 12:41 AM IST

रीवा। गलवान घाटी में शहीद हुए रीवा के लाल दीपक सिंह गहरवार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. शहीद दीपक सिंह को उनके भाई ने मुखाग्नि दी. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए. मुखाग्नि देने के साथ उन्होंने कहा, 'जय हिंद सर', राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद दीपक का पार्थिव शरीर

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फरैदा पहुंचकर शहीद दीपक सिंह के आखिरी दर्शन किए एवं पार्थिव शरीर को कंधा दिया. शहीद के अंतिम दर्शन को लेकर लोग गर्व महसूस करते हुए नजर आए. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर शहीद जवान के अंतिम दर्शन किए. देश की मिट्टी पर बलिदान होने वाले वीर सपूत की शहादत को सलाम करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे, उन्होंने भी शहीद के अंतिम दर्शन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिवार को सभी तरह की मदद का ऐलान किए है, साथ ही सीएम ने कहा की, परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगा. बता दे कि, तीन दिन पहले लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना की कायराना हरकत से भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से एक रीवा के लाल दीपक सिंह गहरवार भी दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे.

Last Updated : Jun 20, 2020, 12:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details