रीवा। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसका दी. पुलिस ने टोंक गांव में दबिश दी थी. यहां टमस नदी के अथाह जल के अंदर शराब की बोतलें छिपी हुई थीं. हैरानी की बात तो यह है कि, यहां अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों ने शराब को छिपाने के लिए नदी का बटवारा कर रखा था. यहां की टमस नदी के गहरे पानी के अंदर शराब को छिपाकर रखा था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. (Rewa Unique way to hide illegal liquor) (Rewa Tamas river illegal liquor) (Rewa Tamas River wine bottles)
20 मीटर नीचे छिपाई थी शराब:चाकघाट थाने के टोंक गांव में पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी. पुलिस ने आरोपी सत्यदेव सिंह के घर में दबिश दी. तलाशी के दौरान पुलिस को शराब नहीं मिली तभी कुछ लोगों ने आरोपी के द्वारा नदी के अंदर शराब छिपाने की जानकारी मिली. कुछ देर के लिए तो पुलिस को भी अपने कानो पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन तस्दीक करने के लिए नाव में सवार होकर पुलिस जब नदी के बीच में पहुंची तो वहां पर आरोपियों ने पतली रस्सी बांधकर शराब की बॉटल पानी के अंदर छिपाई थी. 20 मीटर नीचे गहरी नदी में पानी के अंदर से पुलिस ने 13 लीटर शराब निकाली है. अवैध शराब बिक्री का यह नजारा देखकर पुलिस को भी अपनी आंखों में विश्वास नहीं हुआ. (MP Liquor found in river)