रीवा।मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जिले में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन ने हितग्राहियों को लोन देने के लिए जिले में कार्यरत सभी बैंकों को आदेश जारी किया है. एक बैंक से 40 हितग्राहियों को योजना का लाभ देने का टारगेट है. योजना में रीवा जिले के 3500 युवाओं को स्वरोजगार देने का लक्ष्य है, जिसे 6 माह के भीतर पूरा किया जाएगा.(Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022)
6 माह में 3500 युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य:युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रीवा जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है. जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से 3500 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला उद्योग विभाग भी प्रयास शुरू कर दिया है. अप्रैल माह के भीतर विभाग ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिला दिया है. इसके अलावा लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग ने 6 महीने का समय निर्धारित किया गया है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. साथ ही युवाओं की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. (Madhya Pradesh Govt Scheme)
MP बैंक नहीं मानते 'शिवराज की गारंटी': लोन के लिए लाइन में 836 आवेदन, सिर्फ 9 को मिला कर्ज
50 लाख तक का मिलेगा ऋण : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (District Industries Department Rewa) के महाप्रबंधक युवी तिवारी के मुताबिक बैंकों के (Rewa bank) शाखा प्रबंधकों को बेरोजगार युवाओं का चयन करने और उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण (loan) प्रदान करने को कहा गया है. शाखा प्रबंधकों को प्रति माह कम से कम 5 बेरोजगार युवा को ऋण मुहैया कराना होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख तक ऋण दिया जाएगा. इस योजना में 7 वर्षों तक 3% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा.
लाभ के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की प्रति