मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, रीवा में 3500 युवा बनेंगे आत्मनिर्भर, जानें कैसे मिलेगा स्कीम का लाभ - District Industries Department Rewa

रीवा में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 3500 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इस योजना के जरिए युवाओं को लोन देने के लिए जिला उद्योग विभाग ने प्रयास शुरू कर दिया है. विभाग के अफसरों का दावा है कि योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करके आत्मनिर्भर बन सकेंगे.(Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022)

District Industries Department Rewa
जिला उद्योग विभाग रीवा

By

Published : Apr 22, 2022, 4:26 PM IST

रीवा।मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जिले में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन ने हितग्राहियों को लोन देने के लिए जिले में कार्यरत सभी बैंकों को आदेश जारी किया है. एक बैंक से 40 हितग्राहियों को योजना का लाभ देने का टारगेट है. योजना में रीवा जिले के 3500 युवाओं को स्वरोजगार देने का लक्ष्य है, जिसे 6 माह के भीतर पूरा किया जाएगा.(Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022)

रीवा में 3500 युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

6 माह में 3500 युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य:युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रीवा जिला प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है. जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से 3500 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला उद्योग विभाग भी प्रयास शुरू कर दिया है. अप्रैल माह के भीतर विभाग ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिला दिया है. इसके अलावा लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग ने 6 महीने का समय निर्धारित किया गया है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. साथ ही युवाओं की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. (Madhya Pradesh Govt Scheme)

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

MP बैंक नहीं मानते 'शिवराज की गारंटी': लोन के लिए लाइन में 836 आवेदन, सिर्फ 9 को मिला कर्ज

50 लाख तक का मिलेगा ऋण : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र (District Industries Department Rewa) के महाप्रबंधक युवी तिवारी के मुताबिक बैंकों के (Rewa bank) शाखा प्रबंधकों को बेरोजगार युवाओं का चयन करने और उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण (loan) प्रदान करने को कहा गया है. शाखा प्रबंधकों को प्रति माह कम से कम 5 बेरोजगार युवा को ऋण मुहैया कराना होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 50 लाख तक ऋण दिया जाएगा. इस योजना में 7 वर्षों तक 3% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा.

लाभ के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

- आधार कार्ड

- बैंक पासबुक की प्रति

- निवास प्रमाण पत्र

- राशन कार्ड

- पहचान पत्र

- मोबाइल नंबर

-पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

गृह मंत्री अमित शाह बोले - नफीस योजना से डेढ़ मिनट में मिलेगी अपराधी की जानकारी, बेसिक पुलिसिंग की दी सलाह

- इस योजना का लाभ आवेदक को तभी मिल पाएगा, जब आवेदक के परिवार की वार्षिक आए 12 लाख रुपए या इससे कम होगी. इसके अलावा यदि आवेदक कर दाता है तो आवेदक को पिछले 3 वर्ष के आयकर का विवरण आवेदन के साथ जमा करना होगा. (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Apply)

ABOUT THE AUTHOR

...view details