मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कॉलोनी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क पर दबंगों ने जमाया कब्जा, विरोध में उतरे लोग - रीवा समाचार

शहर कैलाशपुरी कॉलोनी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा जमाया जा रहा है, जिससे कॉलोनी के सभी रहवासी खासे परेशान होकर विरोध पर उतर आए. लोगों का कहना है यह सरकारी सड़क है जिसका निर्माण भी हो चुका है.

विरोध करते हुए लोग

By

Published : Mar 19, 2019, 9:23 PM IST

रीवा। शहर कैलाशपुरी कॉलोनी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा जमाया जा रहा है, जिससे कॉलोनी के सभी रहवासी खासे परेशान होकर विरोध पर उतर आए. लोगों का कहना है यह सरकारी सड़क है जिसका निर्माण भी हो चुका है. नगर वासियों को आने-जाने का यही एक मार्ग है. अगर इस पर कब्जा कर लिया गया तो लोगों को निकलना भी मुश्किल हो जाएगा.

video


नगर निगम रीवा के वार्ड नंबर10 कैलाशपुरी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली इकलौती सड़क पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी मिलते ही मोहल्लावासियों ने विरोध दर्ज कराते हुए रोड जाम कर दिया.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह रास्ता जब उपलब्ध कराया गया तो कब्जेदारों और विश्वविद्यालय की तरफ से कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब आम लोगों की मुसीबतों को बढ़ाने के लिए रोड पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है.


वहीं पार्षद का कहना है कि यह रोड कैलाशपुरी में रहने वाले लोगों को आने जाने व उपयोग के लिए नगर निगम द्वारा अधिकृत किया गया है. निगम द्वारा इस सड़क का निर्माण भी कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से सड़क पर कब्जा करने पर निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details