मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

समझाइश के बाद भी गुरुजी करते रहे इश्क मिजाजी, थाना रामपुर नैकिन में मामला दर्ज - Principal obscenely talking to student

सीधी जिले में खड्डी स्कूल के प्राचार्य को छात्रा से अश्लील बातें करना महंगा पड़ गया. प्राचार्य के खिलाफ थाने में केस दर्ज हो गया है. वहीं परिजनों ने सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. (Complaint against pricipal in sidhi)

rewa crime news
प्राचार्य का ऑडियो वायरल

By

Published : Apr 24, 2022, 11:05 PM IST

सीधी।सरकारी स्कूल के प्राचार्य का कारनामा उजागर होने के बाद थाना रामपुर नैकिन में मामला दर्ज हुआ है. प्राचार्य द्वारा छात्रा से फोन पर अश्लील बातों का ऑडियो सामने आया था. छात्रा के परिजनों ने संभागीय मुख्यालय रीवा में शिकायत करते हुए प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. (Principal obscenely talking girl student) (Complaint against principal in rewa)

प्रचार्य पर मामला दर्ज :थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पांडे ने बताया कि प्राचार्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट वा छेड़छाड़ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. हालांकि प्राचार्य को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.

रंगीन मिजाज गुरुजी! मोबाइल पर गर्ल स्टूडेंट से प्रिंसिपल करते थे गंदी बात, ऑडियो वायरल

प्राचार्य पर परिजनों का आरोप:छात्रा के परिजनों ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पिछले कुछ माह से उनकी बेटी को प्राचार्य धीरेंद्र सिंह लगातार फोन कर रहा था. बात करने के दौरान प्राचार्य ने कई बार उनकी बेटी से अश्लील बातें भी की. इस बात की जानकारी उन्हें कुछ दिन पूर्व हुई. समाज में बात फैलने के डर से उन्होंने इसकी शिकायत कहीं नहीं की थी.

समझाइश के बाद भी करता रहा इश्क मिजाजी: परिजनों के ने कई बार प्राचार्य धीरेंद्र सिंह को समझाइश दी थी. इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. प्राचार्य की करतूतों से परेशान होकर परिजन रीवा मुख्यालय फरियाद लेकर पहुंचे. इतना ही नहीं प्राचार्य के द्वारा छात्रा से की जा रही अश्लील बातों का आडियो भी सौंपा. मामले पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षा अधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

जबलपुर से बहला-फुसलाकर ले जाई गईं थीं सात लड़कियां, अब बिहार पुलिस ने तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त, 3 आरोपी गिरफ्तार

अन्य शिक्षकों का भी ऑडियो हो चुका है वायरल:हाल ही में रीवा जिले के शासकीय स्कूल से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 2 में पदस्थ प्राचार्य अमरेश सिंह ने छात्रा को ब्लैकमेल कर मोबाइल पर अश्लील बातें की थीं. इस मामले में मीडिया ने प्राचार्य की करतूतों को प्रमुखता से दिखाया तो जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल एक टीम का गठन किया. जांच के बाद ऑडियो की जांच की गई और आरोपी प्राचार्य को तत्काल निलंबन का नोटिस भेज दिया गया. मामले को संगीन मानते हुए पुलिस ने प्राचार्य के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. (Government school Khaddi sidhi principal obscenely talking girl student) (Complaint against pricipal in rewa)

ABOUT THE AUTHOR

...view details