रीवा।छत्तीसगढ़ सरकार अब जल्द ही गोधन न्याय योजना के तहत रीवा के किसानों से 6 रुपए किलो गोबर खरीदेगी, जिसे लेकर मऊगंज से पूर्व विधायक व सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी ने भूपेष बघेल का धन्यवाद किया है. साथ ही कोरोना के बाद उन्हें रीवा आमंत्रित कर मानवीय आधार पर सम्मानित करने की बात कही है. लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले जहां एक तरफ किसानों व पशु पलकों की आमदनी बढ़ेगी वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकेगा.
'गोधन न्याय योजना' के तहत रीवा से भी गोबार खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, पूर्व विधायक ने दिया धन्यवाद - godhan nyay yojana
छत्तीसगढ़ सरकार की 'गोधन न्याय योजना' के लिए मऊगंज से पूर्व विधायक व सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी ने भूपेष बघेल का धन्यवाद किया है. कोरोना के खत्म होने के बाद उन्हें सम्मानित करने की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...
लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि उन्होंने ज्वलंत मुद्दों के साथ ही आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने तथा आम लोगों से गोबर क्रय करने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने 8 सितम्बर 2019 से जन अस्मिता यात्रा की थी. जिसके बाद गाय को संरक्षित करने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो गोबर क्रय करने के लिए तैयार हुआ है और उसने 'गोधन न्याय योजना' बनाकर उसके लिए काम करना भी शुरू कर दिया है.
पूर्व विधायक ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की घोषणाएं गुब्बारा होती हैं. एक ओर शिवराज किसानों को बोनस दे रहे हैं, दूसरी ओर डीजल के दाम बढ़ा कर उनके पेट पर लात मार रहे हैं. वहीं शिवराज सिंह की तिरूपति बालाजी यात्रा पर भी उन्होंने निशाना साधा.