मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, इलाके में मच गया हड़कंप

जॉन टावर स्थित आईडीबीआई बैंक में आग लग गई जिस पर फायर ब्रिगेड टीम ने काबू पा लिया और सभी कांच तोड़ कर धुआं बाहर निकाला.

बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Aug 25, 2019, 6:59 AM IST

रीवा। शहर के कॉलेज चौराहा में जॉन टावर स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा आग लग गई. धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आनन-फानन पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और सभी कांच तोड़ कर धुआं बाहर निकाला.

बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. हालांकि इस मामले पर बैंक कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. घटना के समय आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर जानकारी होने से बड़ी घटना टल गई.


रीवा ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायतों पर तत्काल पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जॉन टावर बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर कई बार नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन लापरवाही बरतने के चलते ये हादसा हुआ है, अब इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details