रीवा। नगर निगम क्षेत्र के लखौरी बाग में पिता ने जीवित पुत्री का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया. (father death certificate daughter rewa )जिसके बाद बेटी की मां ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की. नगर निगम की टीम ने आरोपी पिता और वार्ड के पार्षद सहित सात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने का पत्र लिखा है. मामले को लेकर अब थाना सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.
पिता ने जिंदा बेटी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र
रीवा नगर निगम क्षेत्र के लखौरीबाग में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जहां कलयुगी पिता ने अपनी 6 वर्षीय जीवित पुत्री का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा दिया. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इंश्योरेंस के 1 लाख रुपये हड़पने के लिए रची साजिश
बताया जा रहा है कि बच्ची के नाम से एलआईसी इंश्योरेंस की पॉलिसी थी. जिसकी एक लाख रुपए की रकम पाने को लेकर आरोपी पिता ने वार्ड के पार्षद सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्ची का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा लिया. मामले की जानकारी बच्ची (fake death certificate insurance )की मां को हुई, तो बच्चे की मां ने पिता से पूछताछ की. पिता ने बच्ची की मां से भी मारपीट की. बच्ची को लेकर मां ससुराल छोड़कर अपने मायके चली आई. यहां से उसने मामले की शिकायत कलेक्टर से की. इसके बाद(daughter death certificate) मामले का खुलासा हुआ.