रीवा। जिले के नेहरू नगर मोहल्ले में अचानक गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज सुनाई दी. जिसके स्थानीय लोग सहम गए. फायरिंग की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को चारो तरफ से घेर लिया. पुलिस को जानकारी मिली, कि घर के अंदर मौजूद लोगों को एक व्यक्ति ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया है. पुलिस ने आरोपी को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं मान रहा है.
- सिरफिरे ने परिवार को बनाया बंधक
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसएएफ बटालियन की टुकड़ी को बुलाया है. पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद सिरफिरा लगातार फायरिंग कर रहा है. पुलिस ने ऑपरेशन खत्म होने तक आसपास के लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है. पूरी घटना समान थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले की है. इस फायरिंग में एक व्यक्ति भी घायल हो गया है. जिसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.