मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रीवा में घर के अंदर से 10 राउंड फायरिंग, परिजनों को बनाया बंधक - SAF Battalion

रीवा में एक सिरफिरे युवक ने बंदूक की नोक पर अपने ही परिवार को बंधक बना लिया है. यही नहीं बदमाश ने घर के अंदर से 11 राउंड फायरिंग भी की है.

Firing from inside the house in Rewa
रीवा में घर के अंदर से फायरिंग

By

Published : Apr 8, 2021, 2:33 PM IST

रीवा। जिले के नेहरू नगर मोहल्ले में अचानक गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज सुनाई दी. जिसके स्थानीय लोग सहम गए. फायरिंग की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को चारो तरफ से घेर लिया. पुलिस को जानकारी मिली, कि घर के अंदर मौजूद लोगों को एक व्यक्ति ने बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया है. पुलिस ने आरोपी को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं मान रहा है.

रीवा में घर के अंदर से फायरिंग
  • सिरफिरे ने परिवार को बनाया बंधक

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसएएफ बटालियन की टुकड़ी को बुलाया है. पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद सिरफिरा लगातार फायरिंग कर रहा है. पुलिस ने ऑपरेशन खत्म होने तक आसपास के लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है. पूरी घटना समान थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर मोहल्ले की है. इस फायरिंग में एक व्यक्ति भी घायल हो गया है. जिसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

छिंदवाड़ा-शाजापुर में क्यों पसरा सन्नाटा, जानें लॉकडाउन की इनसाइड स्टोरी

  • मौके पर पुलिस बल सहित प्रशासनिक अमला मौजूद

बताया जा रहा है कि सुबह से अब तक सिरफिरे व्यक्ति करीब 11 बार फायरिंग की है. वहीं अभी उसके पास हथियारों में क्या-क्या रखा है. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस लगातार व्यक्ति को समझाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details