रीवा।त्योंथर तहसील क्षेत्र के 3 गांवो को प्रशासन द्वारा डायमंड ब्लॉक चिन्हित किया गया है. जिसके लिए 10 मई से ई-टेंडर शुरू किया जाएगा. बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा क्षेत्र के चिन्हित हुए तीनों गांव में हीरे की तलाश की जाएगी. जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से तकरीबन 1 वर्ष पूर्व रीवा में हीरे की तलाश करते हुए सर्वे कराया गया था, कि किन स्थानों पर हीरे की संभावना हो सकती है. अब उस सर्वे के आधार पर जिले के सोहागी, मझिगवां और पुर्वा गांव को चिन्हित किया गया है. जहां पर अब जल्द ही उत्खनन का कार्य शुरू किया जाएगा.
हीरा उगलेगी रीवा की धरती: 'मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती', फिल्म उपकार के इस गीत ने देश की माटी का जो बखान किया है, उससे बेहतर तरीके से समझा जा सकता हैं, कि हमारी देश की मिट्टी सोने से कम नहीं है और यही वजह है कि मध्यप्रदेश के पन्ना में हीरे की खदान हैं, जहां मिट्टी हीरे उगल रही है. इसी क्रम में अब प्रशासनिक अमले के साथ ही जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया टीम के द्वारा सर्वे कर रीवा को भी डायमंड ब्लॉक चिन्हित किया गया है. जिसके तहत रीवा के त्योंथर तहसील क्षेत्र के 3 गांव सोहागी, मझिगंवा और पुरवा को डायमंड ब्लॉक चिन्हित किया गया है. अब इन गांवों की जमीन में हीरे को खोजने की कवायद जल्द ही शुरू की जाएगी.