मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अधिकारी के रुपये लेते वायरल वीडियो को ठेकेदार ने नकारा, कहा- बकाया राशि उन्हें लौटाई - काम के बदले अधिकारी ने मांगे रुपये

रीवा में औद्योगिक विकास विभाग निगम कार्यालय में पदस्थ कार्यकारी संचालक एपी सिंह का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह 11 लाख रुपये लेते नजर आ रहे हैं, हालांकि बाद में कंपनी के ठेकेदार का कुछ और ही बयान सामने आया है.

viral video of officer taking money
रुपये लेते वायरल वीडियो की हकीकत

By

Published : Jun 3, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 7:26 PM IST

रीवा। जिले के औद्योगिक विकास विभाग निगम कार्यालय में पदस्थ कार्यकारी संचालक एपी सिंह का धर्मपाल एंड कंपनी के ठेकेदार से तकरीबन 11 लाख रुपए के लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद से ही एपी सिंह पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं.

11 लाख रुपये के लेनदेन का वीडियो हुआ वायरल

संचालक एपी सिंह के द्वारा धर्मपाल एंड कंपनी के ठेकेदार विनोद डांगी से तकरीबन 11 लाख रुपए कैश लिए गए. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक थैले में नोटों की गड्डी रखी है.

रुपये लेते वायरल वीडियो की हकीकत

कंपनी के ठेकेदार ने बयान जारी कर दी सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद धर्मपाल एंड कंपनी के ठेकेदार विनोद दांगी ने रिश्वत की बात को नकारते हुए संचालक एपी सिंह के माध्यम से बालू के लेन-देन की वजह बताई. विनोद दांगी ने बताया कि यह कुछ बकाया राशि थी, जो उन्हें सौंपी गई है. फिर भी इतनी मोटी रकम का एक साथ लेन-देन करने के चलते मामला लगातार संदेहास्पद बना हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के द्वारा मामले पर जांच का हवाला दिया जा रहा है.

रुपये लेते अधिकारी का Video Viral, ठेकेदार ने बताई हकीकत

धर्मपाल एंड कंपनी के द्वारा रीवा जिले के गुढ़ और सिंगरौली जिले के बैढन में उद्योग से जुड़े हुए कार्य ठेके पर किए जा रहे थे, जिस पर कमीशन के तौर पर क्षेत्रीय संचालक एपी सिंह को राशि सौंपी गई थी, हालांकि बाद में पैसे का लेनदेन करने वाले ठेकेदार विनोद डांगी इस बात को नकार गए और उन्होंने बालू के लेन-देन का बकाया रुपये बता दिया.

धर्मपाल एंड कंपनी को बालू सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति ने भी इस बात को स्वीकारा है कि पैसे का लेन-देन संचालक एपी सिंह के माध्यम से किया जाता रहा है, हालांकि इस लेन-देन से संबंधित संदेह उत्पन्न हो रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी रकम का एक साथ लेन-देन कैसे संभव हुआ.

Last Updated : Jun 3, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details