रीवा।विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज देवतालाब पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले सीएम ने शिव स्तुति का उच्चारण किया. इसके बाद उन्होंने देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि इतनी मेहनत करके साइकिल चलाते हुए जनता की समस्याओं को हर लेने वाले नेता की हर मांग को पूरा करने का वचन देता हूं. इसके अलावा मंच से ही सीएम ने क्षेत्र में 99 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया.
सीएम ने देवतालाब को दी सौगातें
जनता की समस्याओं को करीब से सुनने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने 7 दिनों की जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली. जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में समापन किया गया. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में शिव स्तुति का उच्चारण करते हुए देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की. वहीं सीएम ने देवतालाब तहसील बनाए जाने की विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मांग पर प्रक्रिया के तहत विमर्श करने की बात कही है.