रीवा। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के मनगवां ओवरब्रिज में बम (Bomb In Rewa) रखे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत ही वाहन और व्यकितयों के आवागमन को रोकते हुए बम स्कॉट टीम को बुलाया. जिसके बाद अब बम स्कॉट की टीम जांच में जुट गई है.
ओवरब्रिज के नीचे बम की सूचना जानकारी के अनुसार, कथित बम के पास एक कागज मिला है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Threat Letter For Yogi Adityanath with Bomb) का जिक्र किया गया है. फिलहाल, बम रखे होने की सूचना को अब उत्तर प्रदेश की आगामी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इतना ही नहीं, नकली बम के पास मिले कागज में बस कार जलाने का जिक्र भी किया गया है.
बड़ा हादसा होने से टला
एएसपी ने बताया कि, जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बम को डिफूज़ किया गया. हालांकि बम के अंदर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन यह देखने में असली बम के जैसा ही दिख रहा था.
इलाके में हड़कंप
बता दें की इससे पहले भी रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज के नीचे एक टाइम बम की तरह लाल रंग के बॉक्स होने की सूचना मिली थी. अब एक बार फिर मगनवां थाना क्षेत्र से ऐसी घटना सामने आने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, रहवासियों की सुरक्षा के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही आवागवन को पूरी तरह रोक दिया गया है.
NH-30 पर मिला टाइम बम फुस्स! बम निरोधक दस्ते की जांच में निकला खाली बॉक्स, घंटों तक मची रही अफरातफरी