APSU पेंशनर्स एसोसिएशन का अनशन जारी, विभागीय आदेश के दो महीने बाद भी नहीं मिला एरियर
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य 18 जून से क्रमिक अनशन कर रहे हैं, संघ ने प्रबंधन पर उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी एरियर भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है.
APSU पेंशनर्स एसोसिएशन का अनशन जारी
रीवा। 18 जून से क्रमिक अनशन पर बैठे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. ये सभी एरियर्स का भुगतान और अन्य मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं.
- रीवा में अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी.
- उच्च शिक्षा विभाग14 नवंबर 2017 को आदेश दिया था कि एरियर का भुगतान 2 माह में किया जाए.
- 20 माह बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने नहीं किया भुगतान.
- एरियर भुगतान और अन्य मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा क्रमिक अनशन.
Last Updated : Jun 26, 2019, 11:59 PM IST