मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

12 साल बाद Live In Relationship खत्म: प्रेमिका का कत्ल कर प्रेमी ने रसोई में दफनाया शव - रीवा में प्रेमिका की हत्या

लिव-इन रिलेशनशिप (Live-In Relationship) में रहने वाले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को रसोइ में दफना दिया.

live-in-relation
रीवा में प्रेमिका की हत्या

By

Published : Jun 28, 2021, 5:37 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 2:50 AM IST

रीवा। जिले के जवा थाना (Jawa Thana) क्षेत्र स्थित गाढ़ा गांव से दिल को दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, यहां लिव-इन रिलेशनशिप (Live-In Relationship) में रहने वाले एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. इसके साथ ही शव को किचन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया.

रीवा में प्रेमिका की हत्या

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका की हत्या

सूचना के आधार पर पुलिस एफएसएल की टीम के साथ गाढ़ा गांव पहुंची और घर के रसोई में दफन महिला के शव को बाहर निकाला, बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद प्रेमिका अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप (Live-In Relationship) में पिछले 12 सालों से रह रही थी.

पति की मौत के बाद शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात गाढ़ा गांव स्थित जोकिहा टोला की है. 45 वर्षीय शांति मल्लाह प्रेमी रामराज माझी के साथ उसके घर में ही रहती थी. शांति मल्लाह के पति की मौत करीब 12 साल पहले ही हो गई थी. उसके बाद से ही शांति का प्रेम प्रसंग रामराज माझी के साथ शुरू हो गया. महिला उसके साथ घर में आकर रहने लगी.

पहले धारदार हथियार से हमला, फिर गला घोंटकर हत्या

शांति मल्लाह और रामराज माझी के बीच शनिवार की रात की किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी रामराज ने धारदार हथियार से महिला के सिर और गले पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और जमीन पर गिर पड़ी. तभी आरोपी ने उसकी गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी. प्रेमिका की हत्या के बाद रामराज माझी ने शव को घर के अंदर रसोई में गड्ढा खोदकर उसमें दफन कर दिया. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को इस ख़ौफनाक वारदात की भनक तक नहीं लग पाई.

हत्या के बाद रसोई में गड्ढा खोदकर लाश को किया दफन

रविवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले आरोपी रामराज माझी के छोटे भाई को महिला घर में नहीं दिखी, तो उसे संदेह हो हुआ. उसने थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को घर के अंदर रसोई वाले कमरे की मिट्टी खुदी हुई दिखी, जिसे पुलिस ने खुदवाया तो अंदर महिला का शव बरामद हुआ. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पुलिस ने तत्काल सीन ऑफ क्राइम यूनिट (scene of crime unit) को सूचना दे दी. घटना स्थल पर पहुंची टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. उधर प्रेमिका की हत्या करने के बाद से ही यमराज माझी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

12 साल पहले हुई थी पति की मौत

शांति के पति की करीब 12 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद रामराज माझी से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. शांति का एक बेटा है जो उसके पहले पति के छोटे भाई के यहां रहता है. शांति और रामराज की कोई संतान नहीं थी. बताया जा रहा है कि इसी वजह से दोनों के बीच आये दिन विवाद होता था.

Murder Case: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

वारदात के बाद से आरोपी फरार

सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी रामराज माझी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. फोरेंसिक टीम (Forensic Team) की मानें तो पहले महिला पर धारदार हथियार से वार किया गया था. बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई. जांच के दौरान महिला के सिर और गर्दन में गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 2:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details