मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आदिवासी बेटी की मौत के बाद परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार, पढ़िए विद्यावती की मौत की अनसुलझी कहानी - अन्नू अली के घर से बरामद हुई विद्यावती की लाश

मध्य प्रदेश के रीवा में गांव की एक आदिवासी महिला की मौत का आरोप गांव के ही अन्नू अली पर लगा है. मृतिका के परिजनों का कहना है कि विद्यावती शादी के कुछ साल बाद मायके आकर रहने लगी थी. कुछ महीने पहले अन्नू उसे बहला-फुसला कर ले गया. वापस लौटने पर वह अन्नू के साथ रहने लगी और विद्यावती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में अन्नू के घर से बरामद हुई. परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

Annu Ali of village accused of killing tribal Vidyavati in Rewa
रीवा में आदिवासी विद्यावती की हत्या का गांव के अन्नू अली पर आरोप

By

Published : May 13, 2022, 6:31 AM IST

Updated : May 13, 2022, 10:40 AM IST

रीवा। पनवार थाना क्षेत्र स्थित शिवपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाले आदिवासी परिवार ने बेटी की हत्या करने का आरोप गांव के ही रहने वाले समुदाय विशेष के एक परिवार पर लगाया है. बीते दिनों 30 वर्षीय विद्यावती आदिवासी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही रहने वाले अन्नू अली के घर पर मिली थी. मृतिका के परिजनों का कहना है कि विद्यावती अपनी शादी के कुछ वर्ष बाद मायके आ गई और यहीं रहने लगी. कुछ माह पहले ही अन्नू अली उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया, वापस लौटने के बाद वह अन्नू अली के साथ उसके घर पर ही रहने लगी थी.

परिजनों ने रीवा पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार: मृतिका विद्यावती आदिवासी के परिजन अब रीवा पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या अन्नू अली ने अपने घर वालो के साथ मिलकर की है. परिजनों का कहना है कि वह स्थानीय पुलिस से शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया. बेटी की हत्या के बाद स्थानीय पुलिस से आस खो चुके मृतिका विद्यावती के परिजन अब रीवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय पाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

गांव के अन्नू अली पर हत्या का आरोप: मृतिका के परिजनों का कहना है कि उनकी 30 वर्षीय बेटी विद्यावती आदिवासी का विवाह पास के ही घूमन गांव में हुआ था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनकी बेटी मायके में ही रहती थी. कुछ महीनों पहले गांव का ही अन्नू अली उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया. बीते दिनों विद्यावती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में अन्नू के घर से बरामद हुई. मृतिका के बेटे ने ही नाना के घर जाकर अपने माँ की मौत की जानकारी दी थी.

Chhatarpur Crime News: एमपी के छतरपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

नाती ने आकर नाना को सुनाई मां के मौत की खबर: मृतिका के परिजनों का कहना है कि घटना के दिन उनके 7 वर्षीय नाती ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी थी. जानकारी लगते ही जब मृतिका के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने देखा कि उनकी बेटी की लाश अन्नू अली के घर पर संदिग्ध अवस्था मे पड़ी हुई थी. मृतिका की भाभी की मानें तो उसका आरोप है कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विद्यावती की बेरहमी से हत्या की गई है. परिजनों ने अन्नू अली और उसके घर वालों पर आरोप लगाया है कि पहले तो जामुन के पेड़ के पास उनकी बेटी के साथ अन्नू अली व उसके परिजनों ने मारपीट की और फिर घसीटते हुए उसे अपने घर ले गए. बाद में उसका गला घोटने का प्रयास किया और फिर करंट लगाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी.

हत्या की आशंका पहुंचे स्थानीय पुलिस थाना: मृतिका के पिता रामभजन आदिवासी ने बताया कि घटना की जानकारी उनके द्वारा डायल 100 पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करके सभी के दस्तखत ले लिए और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बेटी की हत्या की आशंका लिए परिजन दूसरे दिन जब पनवार थाना पहुंचे तो पुलिस ने आवेदन की एक कॉपी अपने पास रखकर दूसरी कॉपी बिना दस्तखत के ही उन्हें वापस लौटा दी और पुलिस ने उन्हें डांट कर वहां से भगा दिया.

Last Updated : May 13, 2022, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details