रीवा। पनवार थाना क्षेत्र स्थित शिवपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर रहने वाले आदिवासी परिवार ने बेटी की हत्या करने का आरोप गांव के ही रहने वाले समुदाय विशेष के एक परिवार पर लगाया है. बीते दिनों 30 वर्षीय विद्यावती आदिवासी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के ही रहने वाले अन्नू अली के घर पर मिली थी. मृतिका के परिजनों का कहना है कि विद्यावती अपनी शादी के कुछ वर्ष बाद मायके आ गई और यहीं रहने लगी. कुछ माह पहले ही अन्नू अली उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया, वापस लौटने के बाद वह अन्नू अली के साथ उसके घर पर ही रहने लगी थी.
परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार: मृतिका विद्यावती आदिवासी के परिजन अब रीवा पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या अन्नू अली ने अपने घर वालो के साथ मिलकर की है. परिजनों का कहना है कि वह स्थानीय पुलिस से शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया. बेटी की हत्या के बाद स्थानीय पुलिस से आस खो चुके मृतिका विद्यावती के परिजन अब रीवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय पाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
गांव के अन्नू अली पर हत्या का आरोप: मृतिका के परिजनों का कहना है कि उनकी 30 वर्षीय बेटी विद्यावती आदिवासी का विवाह पास के ही घूमन गांव में हुआ था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनकी बेटी मायके में ही रहती थी. कुछ महीनों पहले गांव का ही अन्नू अली उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया. बीते दिनों विद्यावती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में अन्नू के घर से बरामद हुई. मृतिका के बेटे ने ही नाना के घर जाकर अपने माँ की मौत की जानकारी दी थी.