रीवा। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना के तहत रीवा के 3434 आंगनबाड़ी केंद्रों को अब सहारा मिल गया है. जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गोद लेकर मध्य प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी. सरकार की इस अनूठी योजना को समूचे प्रदेश में चलाया जा रहा है, मगर रीवा में इस योजना को अपार सफलता मिली है. तकरीबन शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्र, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा गोद लिए लिए जा चुके हैं. आंगनबाड़ियों केंद्रो को गोद लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी व समाजसेवी संगठन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनके द्वारा अब हर एक आंगनबाड़ी केंद्र का कायाकल्प कर उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा.
रीवा के 3434 आंगनबाड़ी केंद्र हुए एडाप्ट: मध्यप्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा संकल्प के तहत कार्य किया जा रहा है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एडाप्ट एन आंगनबाड़ी योजना की शुरुआत की गई. जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य तथा सुविधाओं पर ध्यान दिया जा सकेगा. रीवा के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान स्थित पहाड़िया में आज एक आंगनवबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन सहित समाजसेवी संगठनों के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्थित छोटे-छोटे बच्चो को कलेक्टर व एसपी ने खिलौने, मिठाई चाकलेट भेंट की.