मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, एक ही परिवार के दो चिराग बुझे - रतलाम न्यूज

रतलाम आलोट विकासखंड के ग्राम बरखेड़ा कला में तालाब में नहाते वक्त डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है.

3 children die after drowning in pond in Ratlam Barkheda Kala
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

By

Published : Sep 8, 2020, 7:15 PM IST

रतलाम। आलोट विकासखंड के ग्राम बरखेड़ा कला में तालाब में नहाते वक्त डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. घटना आलोट जनपद क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरखेड़ा कला की बताई जा रही है, जहां मंगलवार सुबह तीन बच्चे तालाब में नहाने गए थे, लेकिन नहाते वक्त वे तालाब में डूब गए.

बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बच्चों पानी से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें आलोट हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में सगीर उर्फ कालू कुरैशी के दो बेटे 12 साल का जफर और 9 साल का साबिर, अकबर मंसूरी का 14 साल का बेटा हुसैन शामिल है. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

बरखेड़ा कला के नई आबादी में रहने वाले दोनों भाई जफर और साबिर पड़ोसी हुसैन और उसके भाई शाकिर के साथ घर से खाना खाकर बकरियां चरा रहे थे. बकरियां चराते चराते वो तालाब के पास पहुंचे जहां वे नहाने लगे जब वो डूबने लगे तो शाकिर ने गांव वालों को सूचना दी, तब जाकर बच्चों को किसी तरह तालाब से निकाला गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details