रतलाम। सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा-लगाकर परेशान एक युवक ने कलेक्टोरेट में आत्मदाह की कोशिश की. खुद पर डीजल लगाकर उसने आग लगाना चाहा, लेकिन वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने ऐसा होने से रोक दिया.आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति का नाम सौदान सिंह सोलंकी है. कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचे सौदान सिंह की मुलाकात आज भी कलेक्टर से नहीं हो सकी, जिसके बाद युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की.
दरअसल सेजावता गांव का रहने वाला सौदान सिंह प्लॉट का पट्टा नहीं मिलने से नाराज है. आज कलेक्टर रुचिका चौहान को अपनी फरियाद सुनाने वो डीजल लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा था, लेकिन कलेक्टर रुचिका चौहान दौरे पर गई हुई थी. जिसके बाद इस व्यक्ति ने खुद पर डीजल उड़ेल लिया और माचिस जलाने का प्रयास करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने इस व्यक्ति को आत्मदाह करने से रोक लिया.