रतलाम। यूं तो रतलाम शहर अपने खास स्वाद यानी रतलामी सेव के लिए देशभर में मशहूर हैं. लेकिन इस शहर की एक और खासियत है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. वो है रतलाम का खूबसूरत रेलवे स्टेशन. जो देशभर के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशनों में से एक हैं. लॉकडाउन में खाली पड़े इस रेलवे स्टेशन की सुंदरता किसी ऐतिहासिक महल से कम दिखाई नहीं दे रही है. ईटीवी भारत आज आपको रतलाम रेलवे स्टेशन की इसी खूबसूरती से रू-ब-रु कराने जा रहा है.
रतलाम रेलवे स्टेशन गिनती सुंदर स्टेशनों में होती है, स्टेशन की दीवारों पर बनाई गई सुंदर कलाकृतियों को देखकर किसी पर्यटन स्थल जैसा अनुभव होता है.आमतौर पर रतलाम रेलवे स्टेशन की यात्रा करने वाले यात्री इसकी सुंदरता की सराहना तो करते हैं लेकिन भीड़भाड़ से भरे रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में इसकी सुंदरता को अच्छे से निहार नहीं पाते.
लेकिन लॉकडाउन में इसकी सुंदरता आप ईटीवी भारत के जरिए देखिए. स्टेशन में प्रवेश करते ही सबसे पहले आपको बाहर रखा अंग्रेजों के जमाने का भाप इंजन दिखता है. जिसे शान-ए-मालवा के नाम से लोग पहचानते हैं.
रतलाम डीजल शेड के इंजीनियरों ने खराब कलपुर्जों और स्क्रैप्स से पूरे स्टेशन के बाहर सुंदर मूर्तियां तैयार की हैं. जिन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि कबाड़ का जुगाड़ इतना खूबसूरत हो सकात है.