27 लाख का साढ़े 4 क्विंटल गांजा जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - रतलाम में 27 लाख का गांजा बरामद
रतलाम पुलिस ने 27 लाख रुपए कीमत का साढ़े 4 किलो गांजा जब्त किया गया है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रतलाम। पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस ने साढ़े 4 क्विंटल गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश राठौर समेत 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.