मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Ratlam Lumpy Virus: लंपी वायरस की MP में एंट्री से दहशत, राजस्थान से आए खतरनाक वायरस ने एमपी को लिया चपेट में - lumpy virus spreading in mp

रतलाम में पशुओं में लंपी वायरस फैलने की शुरुआत हो गई है. सेमलिया और बरबोदना गांव में गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं. पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. लंपी वायरस के लक्षण वाले पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे. (Ratlam Lumpy Virus) (Lumpy Virus symptoms in Cows) (lumpy virus spreading in mp)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 1:29 PM IST

रतलाम। लंपी वायरस मध्य प्रदेश के रतलाम तक पहुंच गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गायों में लंपी वायरस के लक्षण देखे गए हैं. जिले के सेमलिया गांव में 1 दर्जन से अधिक गायों के शरीर पर छोटी-छोटी गठाने होकर घाव बन गए हैं. हालांकि पशु चिकित्सा विभाग ने इस बीमारी के पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं की है. लेकिन सेमलिया और बरबोदना सहित कुछ गांव से वायरल बीमारी का मामला संज्ञान में आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग हाई अलर्ट पर है. (Lumpy Virus symptoms in Cows) (lumpy virus spreading in mp)

रतलाम में गायों में मिले लंपी वायरस के लक्षण

भोपाल भेजे जाएंगे पशुओं के सैंपल:पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. वायरस के लक्षण वाले पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि ''राजस्थान से मवेशियों को लाने ले जाने पर रोक लगाई जाएगी. साथ ही जिन क्षेत्रों में लंबी वायरस फैल रहा है वहां सैंपलिंग कर पशुपालकों को समझाइश दी जाएगी''. बता दें कि राजस्थान में लंपी वायरस फैलने से हजारों पशुओं की मौत हो गई है. एमपी में वायरस की दस्तक से दहशत का माहौल है.

लम्पी स्किन रोग से खतरे में गौवंश, जाने क्या हैं लक्षण और बचाव के उपाय

लंपी वायरस क्या है: लंपी वायरस पशुओं में होने वाली एक वायरल बीमारी है. जिसका वायरस खून चूसने वाले कीड़ों की मदद से एक पशु से दूसरे पशु तक पहुंचता है. इस बीमारी के लक्षण में पशु के शरीर पर छोटी-छोटी गठाने बन जाती हैं. जो छोटे-छोटे घावों में बदल जाती हैं. पशु के शरीर पर जख्म नजर आने लगते हैं. इस दौरान पशु खाना भी कम कर देता है. उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार इसमें मृत्यु दर कम होती है. लेकिन यह बीमारी 20 फीसदी तक फैलती है. पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी का पशुओं से मनुष्यों में ट्रांसफर होने की संभावना नहीं के बराबर है. अब तक इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है.

(Lumpy Virus Reached Ratlam) (Lumpy Virus symptoms found in Cows) (Animal samples will be tested in Bhopal) (What is lumpy virus?)

Last Updated : Aug 5, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details