रतलाम। लंपी वायरस मध्य प्रदेश के रतलाम तक पहुंच गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गायों में लंपी वायरस के लक्षण देखे गए हैं. जिले के सेमलिया गांव में 1 दर्जन से अधिक गायों के शरीर पर छोटी-छोटी गठाने होकर घाव बन गए हैं. हालांकि पशु चिकित्सा विभाग ने इस बीमारी के पॉजिटिव केस की पुष्टि नहीं की है. लेकिन सेमलिया और बरबोदना सहित कुछ गांव से वायरल बीमारी का मामला संज्ञान में आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग हाई अलर्ट पर है. (Lumpy Virus symptoms in Cows) (lumpy virus spreading in mp)
भोपाल भेजे जाएंगे पशुओं के सैंपल:पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. वायरस के लक्षण वाले पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि ''राजस्थान से मवेशियों को लाने ले जाने पर रोक लगाई जाएगी. साथ ही जिन क्षेत्रों में लंबी वायरस फैल रहा है वहां सैंपलिंग कर पशुपालकों को समझाइश दी जाएगी''. बता दें कि राजस्थान में लंपी वायरस फैलने से हजारों पशुओं की मौत हो गई है. एमपी में वायरस की दस्तक से दहशत का माहौल है.