रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज (Ratlam Government Medical College) में रैगिंग का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में जहां आधा दर्जन से ज्यादा सीनियर्स, जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग लेते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जूनियर को लाइन में खड़ा कर उन पर थप्पड़ों की बरसात की गई. इतना ही नहीं रैगिंग की शिकायत मिलने पर वार्डन डॉ. अनुराग जैन हॉस्टल पहुंचे तो कुछ छात्रों ने उनके ऊपर भी शराब की बोतले फेंक दीं. जिसमें वे बाल बाल बच गए.
दिल्ली तक पहुंचा मामला:एक छात्र ने चुपचाप से इस वीडियो को बना लिया. पूरे मामले की शिकायत कॉलेज के अनुशासन समिति से की है. इतना ही नहीं शिकायतकर्ता ने दिल्ली में भी इस मामले की शिकायत की है. सीनियर छात्र अपने जूनियर्स के साथ इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. रैगिंग करने वाले सीनियरों की पहचान हो गई है.