रतलाम/जावरा। जिले मेंपंचायत सचिव अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तेज बारिश में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं, वहीं एक सचिव संगठन से अलग हटकर रिश्वत लेने में व्यस्त है, रिश्वत लेने की बात सामने आने के बाद सचिव संगठन ने इसकी निंदा की है, संगठन का कहना है कि सचिव का संगठन में कभी भी कोई सहयोग नहीं रहा है, वह अपने निजी कार्य में ही व्यस्त हैं.
एक तरफ चल रही हड़ताल, दूसरी तरफ रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार - Javra
जावरा में पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, वहीं ग्राम पंचायत सुखेड़ा का सचिव 5000,की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है, जिसकी पंचायत सचिव संगठन ने निंदा की है.
अदालत ने वरिष्ठ अधिकारियों पर रिश्वत का आरोप लगाकर उसे वापस लेने वाले उद्यमी को लगाई फटकार
बता दें कि ग्राम पंचायत सुखेड़ा तहसील पिपलोदा के सचिव जगदीश पांचाल ने फलों उद्यान योजना का लाभ देने के लिए शंकरलाल मालवीय से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 3 हजार रुपए पीड़ित ने दे भी दिए थे, रिश्वत की दूसरी किश्त देनी थी, इसी दौरान पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत कर दी, वहीं लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है.