रतलाम। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते रतलाम जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जिससे जिला अस्पताल के बाहर मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई है. जिला अस्पताल की ओपीडी और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है. यहां मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है.
मौसमी बीमारियों के बढ़े मरीज जिला अस्पताल में मरीजों को पहले रजिस्ट्रेशन और फिर उपचार के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि मरीजों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई गई है और जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं.
मौसम में बदलाव और दिन के तापमान में अचानक हुई बढ़ोतरी से जिला अस्पताल में वायरल फीवर, सर्दी, खांसी और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. मरीजों को पहले रजिस्ट्रेशन और फिर उपचार के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि मरीजों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
बहरहाल, जिला अस्पताल प्रबंधन के दावे के इतर रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी और औषधि वितरण केंद्र के बाहर लगी कतारें जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था की पोल खोल रही हैं.